व्हाट्सएप के बारे में 17 तथ्य जो आपको जरूर जानना चाहिए
व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मैसेजिंग अप्प बन चूका है. इस मस्सागिंग अप्प को फेसबुक ने इसे एक्वायर कर लिया है . फेसबुक सोशल नेटवर्क कंपनी ने व्हाट्सएप को फरवरी 2014 में $19 बिलियन में लिया था। और अगर आपने ध्यान दिया तो हर कुछ समय में व्हाट्सएप में एक समय के अंतराल में कुछ नया अपडेट आता रहता है.और अप्रैल 2014 में व्हाट्सएप के नंबर ऑफ़ मैसेज ट्रांसफर में बहुत बलाव हुआ है.
व्हाट्सएप के बारे में 17 तथ्य (17 Facts About WhatsApp)
- इंडिया व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्प का सबसे बड़ा मार्केट है यानि की सबसे ज्यादा लोग इंडिया में व्हाट्सएप को यूज़ करते है(लगभग 200M).
- व्हाट्सएप 10 भारतीय भाषा को सपोर्ट करता है.
- व्हाट्सएप कंपनी की कीमत नासा के एनुअल बजट से ज्यादा है.
- जब व्हाट्सएप पर किसी यूजर को ब्लॉक करते है तो दोनों साइड से ब्लॉक नहीं होता है.
- जब आप व्हाट्सएप पर कोई मेसेज टाइप करते है और सेंड बटन को टच करते है तो क्लॉक(घरी) का सिंबल बन जाता है इसका मतलब होता है की अभी तक आपका मैसेज व्हात्सप्प सर्वर पर नहीं गया है.
- सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर हो रही है आज के समय में उसमें 27% व्हात्सप्प का यूज़ कर के होता है.
- जिस तरह से किसी वेबसाइट का प्रोटोकॉल http:// से होता है, लोकल पक सिस्टम के फाइल का file:// से होता है जब उससे ब्राउज़र में एक्सेस करते है. व्हाट्सएप का खुद का अपना प्रोटोकॉल (whatsapp://) है जिससे वेब के लिए यूज़ किया जाता है.“whatsapp://send?text=Hi”
- व्हाट्सएप को 2009 में बनाया गया था जिससे याहू कंपनी में काम करने वाले दो व्यक्ति ने मिल के बनाया था जिनका नाम Brian Action aur Jan koum है.
- 75% व्हाट्सप्प यूजर रोजाना व्हाट्सप्प पर एक्टिव रहते है.
- व्हाट्सएप का एक उद्देश्य है No Ads, No games, No gimmicks ताकि वो अपने यूजर को पूरी तरह से एक अच्छे मैसेजिंग अप्प को यूज़ करने का आनन्द दे सके.
- व्हाट्सएप अपने मार्केटिंग पर एक रूपए भी खर्च नहीं करता है.
- इंडिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्प व्हात्सप्प है.
- व्हाट्सप्प के फाउंडर फेसबुक और ट्विटर कंपनी के इंटरव्यू में रिजेक्ट हो गए थे.
- व्हात्सप्प में मैसेजिंग करते समय आप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग कर सकते है (jaise ki bold,italic,strikethrough aur underscore).
- व्हाट्सएप अपने यूजर का डेटा स्टोर कर के नहीं रखता है.
- व्हाट्सएप अपने मैसेजिंग के लिए 256-bit end-to-end एन्क्रिप्शन तकनीक का यूज़ करता है जिससे कि मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर को ही पता चलता है इसलिए एन्ड-तो-एन्ड एन्क्रिप्शन कहा जाता है.
- व्हाट्सएप कंपनी में टोटल 50 इंजीनियर है जो 900M यूजर को हैंडल करते है.
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home