Friday 22 February 2019

मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये

आज के समय में हर एक व्यक्ति एंड्राइड फ़ोन यूजर बनते जा रहे है.अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर है तो ये बात पता होगा कि स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप एक नार्मल मोबाइल से बहुत कम होती है क्यूंकि उसमे आप इंटरनेट चलाते है साथ ही गेम खेलते है, वीडियो प्ले करते है और गाने भी सुनते है.  स्मार्टफोन में आप एक साथ बहुत सारे काम कर पाते है जैसे कि गाने सुनना और साथ हिन् इंटनेट चालना इसे मल्टी टास्किंग कहा जाता है.

जब आप मल्टी टास्किंग करते है तो ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी डाउन होती है और आपको बार बार फ़ोन की बैटरी चार्ज करनी परती है. ज्यादा तर समरफोने यूजर के साथ बैटरी जल्दी डिस्चार्ज की प्रॉब्लम आती है. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के अपने एंड्राइड फ़ोन में बैटरी पावर बचा सकते है
स्मार्टफोन में बैटरी पावर बचने के आसान तरीके
  • अगर आपके फ़ोन में एक्स्ट्रा पॉवर सेविंग मोड दिया गया है तो उसे चालू कर के रखे.
  • स्मार्टफोन में ज्यादा बैटरी खपत होने का एक कारण इन्टरनेट यूज़ करना है.जब आपको फ़ोन में इंटरनेट का उसे नहीं करना रहे तो डेटा कनेक्शन को ऑफ रखें इससे काफी हद तक बैटरी बचेगी.
  • आप अपने फ़ोन के आटोमेटिक ब्राइटनेस को बंद कर दे और ब्राइटनेस कम कर के रखे इससे भी आपके इससे काफी हद तक बैटरी बचेगी.
  • जिन अप्प्स का उसे आप नहीं उसे कर रहे उसे ऑफ कर दे ताकि वो बैकग्राउंड में रन नहीं करे.
  • अगर आप ट्रेवल कर रहे है तो ऐसे में आप एयरप्लेन मोड में रख सकते है क्यूंकि बार बार नेटवर्क सर्च से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है.
  • आप फ़ोन को वाइब्रेशन में नहीं रखे.
  • सोशल साइट use करते समय वीडियो ऑटो प्ले आप्शन को बंद कर के रखे इससे काफी हद तक बैटरी बचेगी.
उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप काफी हद तक अपने फ़ोन की बैटरी सेव कर पाएंगे.

Saturday 16 February 2019

Http Kya Hai

Http ka full form Hyper Text Transfer Protocol hota hai. Http ek protocol hota hai jiska istemal web par data transfer karne ke liye hota hai.
Jab bhi client computer aur web server ke bich me communication hota hai vha par http ka use hota hai.

Client computer aur web server ke bich communication ke samay client computer se server ko http request bheja jata hai aur server se se client computer par http response aata hai.
Client aur server ke bich communication hamesha request aur response ke madhyam see hota hai.

Http Kaise Kaam Karta Hai?

Aaye ab jante hai ki http ke madhyam se communication kaise hota hai. Http server-client model ke adhaar pe kaam karti hai.
Http kaise kaam karta hai ye janane se pahle jante hai ki Client aur Server kya hai.
Client : Client ka matlab hota hai hamare computer ka browser jaise ki Google chrome, opera, Mozilla ya safari.
Server : Server ek space hota hai jo ki online set up kiya gya hota hai.
  • Sabse pahle client yani ki browser server ko http request bhejta hai.
  • Server us request ko prapt karta hai.
  • Ab server us request ko process karta hai yani ki request jis kaam ke liye aaya hota hai vo kaam karta hai.
  • Ab Server client (yani ki browser) ko http response bhejta hai.
  • Client (browser) ko http response prapt hota hai aur vha par output dikhta hai.
Jab aap koi website ko Access karte hai to aise me apka browser http request web server ko bhejta hai aur fir web server request ke anusar response code deta hai jiske anusar apke browser me webpage open ho jati hai.
Kuch http status code jinke bare me apko jarur janana chahiye

Http Status Code

1xx : 1 se shuru hone wale http status code ka matlab hai request sahi see receive ho gya aur process kiya ja rha hai.
2xx : 2 se a http status code Shuru hota hai iska matlab success hota hai. Ex: 200
Iska matlab hai ki server dwara request ko sahi see samjh liya gya aur accept kar liya gya hai.
3xx : 3 see shuru hone wale http status code ka matlab redirection hota hai.
4xx : 4 se Shuru hone wale status code ka matlab client error hota hai.
5xx : 5 se shuru hone wale http status code ka matlab server error hota hai.
Note : Jab http request bilkul sahi hota hai to status code 200 milta hai jiska Matlab “request is ok” hota hai.
Http data ko bhejne aur pane ke Liye get aur post method ka use karti hai jiska istemal website par form ka data submit karne ke liye hota hai.
Umeed hai ki apko http ke bare kafi kuch janane ko mila hoga. Jankari achhi lagi to isse share jarur kare.

Friday 15 February 2019

वाहन का पंजीकरण विवरण ऑनलाइन नि: शुल्क जांचें

जब किसी ‌गाड़ी से ‌कोई दुर्घटना हो जाती है या फिर किसी तरह की कोई बात हो जाती है तो ऐसे में हम उस गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करने लगते हैं।
किसी भी गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करना ‌वैसे तो मुश्किल  काम है लेकिन ‌आज इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद से आप आसानी से किसी भी गाड़ी के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में ‌आप ऑनलाइन ‌किसी गाड़ी के बारे कैसे ‌जानकारी हासिल करते हैं ‌जान पायेंगे ।

किसी गाड़ी का पंजीकरण के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त कैसे करते हैं ये भी जान सकते है ।
चरण
सबसे पहले आपको ‌अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में https://vahan.nic.in को ओपन करे
अब ‌गाडी का नम्बर लिखें
अब दिये गये टेक्स्ट को देखकर बाकस में लिखें ।
अब सच बटन पर क्लिक करें ।
अब अपने जो गाड़ी का नंबर दिया है उसके बारे में पुरी जानकारी खुल कर आ जाएगी ।
उपर बताए गए तरीके को फलो करके आप किसी भी गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tuesday 12 February 2019

अपना खुद का Whatsapp Stickers कैसे बनाये

पिछले कुछ समय में व्हात्सप्प पर सबसे ज्यादा स्टिकेर्स को जाम कर सेंड फॉरवर्ड किया गया है. दिवाली के समय व्हात्सप्प एप्लीकेशन पर व्हाट्सप्प स्टिकेर्स का जैम के यूज़ किया गया है. काफी लोगो ने एक दूसरे को दिवाली स्टिकेर्स सेंड किया था पर कुछ लोगो स्टिकेर्स मिलने के बजाये व्हात्सप्प अपडेट का मैसेज पहले मिला. ख़ुशी की बात है कि व्हात्सप्प ने स्टिकेर्स फीचर ला दिया है यानि की अब व्हात्सप्प में स्टिकेर्स का इस्तेमाल कर सकते है. जिन लोगो के व्हात्सप्प में स्टिकेर्स ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप अपने व्हात्सप्प को अपडेट करेंगे तो आपको ऑप्शन मिल जायेंगे.




व्हात्सप्प स्टिकेर्स का यूज़ करने के लिए आपके स्मार्टफोन में व्हात्सप्प का अपडेट वर्शन इनस्टॉल होना चाहिए. अगर आपका व्हात्सप्प अपडेटेड नहीं तो ऐसे में आपको स्टिकेर्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा और अगर आपके व्हात्सप्प पर स्टीकर सेंड करेगा तो वो भी नहीं देख पाएंगे इसलिए व्हात्सप्प स्टीकर का यूज़ करने के लिए व्हात्सप्प को अपडेट जरूर करे.आप निचे दिए गए अपडेट बटन पर क्लिक कर अपना व्हाट्सप्प अपडेट कर सकते है.

इसके अलावा जो व्हात्सप्प में नया देखने को मिला है वो है कस्टम स्टिकेर्स जी हा काफी लोग एक दूसरे को खुद के फोटो का स्टीकर बना कर व्हाट्सप्प पर सेंड कर रहे है. वाही काफी व्हात्सप्प यूजर के मनन में सवाल हो रहा है की अपना खुद का WhatsApp Stickers kaise banaya jata hai. आज इस लेख में आपको व्हात्सप्प स्टिकेर्स कैसे बनाये की पूरी जानकारी स्टेप बय स्टेप जानेंगे को मिलेगी.

अगर आप कस्टम स्टिकेर्स, व्हात्सप्प स्टिकेर्स या फिर खुद की फोटो का स्टिकेर्स बनान चाहते है तो उसके लिए आपकोअपने मोबाइल में एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यानि की एक एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होता है जिसका नाम Sticker maker for WhatsApp है.

WhatsApp Stickers Kaise Banaye

सबसे पहले अपने मोबाइल में स्टीकर मेकर फॉर व्हात्सप्प एप्लीकेशन इनस्टॉल करे. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल करें
एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद ओपन पर क्लिक करे.



आप सबसे पहले Create a new stickerpack पर क्लिक करे.

Ab Stickerpack नाम लिखे
Stickerpack author नाम लिखे.
Create बटन पर क्लिक करें ।



अब आपका स्टीकर पैक बन चूका है उसमे इमेज यानि की स्टीकर ऐड करना है. स्टीकर बनाने के लिए आपको कम से कम 3 इमेज ऐड करने होते है और साथ ही स्टीकर पैक के लिए एक मैं इमेज भी ऐड करना होता है.


सबसे पहले ट्रे आइकॉन लिखा है उस पर क्लिक करे. अब इमेज पिक करे. करंट टाइम पर फोटो लेने के लिए Take photo पर क्लिक करे. पहले से मोबाइल में पड़े हुए फोटो को सेलेक्ट करने के लिए Select file पर क्लिक करे.


अब इमेज चुने.

अब आप इमेज का जितना पोरशन को स्टीकर में रखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.

अब ट्रे आइकॉन ऐड हो गया है इसी तरीके से 3 और इमेज ऐड करे और आउटलाइन ड्रा कर इमेज के पोरशन सेलेक्ट करे.

अब आप एक ट्रे आइकॉन और 3 फोटो ऐड हो चूका है अब ADD TO WHATSAPP पर क्लिक करे. आपके व्हात्सप्प में अब नया स्टीकर ऐड हो चूका है.


अब अपना व्हाट्सप्प ओपन करे और स्टिकेर्स ऑप्शन पर जाएं


यहाँ से एप स्टीकर का जो ट्रे आइकॉन फोटो दिख जायेगी इस पर क्लिक करे.


अब जिस स्टिकेर्स को सेंड करना चाहते है उस पर क्लिक करे.

Friday 8 February 2019

व्हाट्सएप के बारे में 17 तथ्य जो आपको जरूर जानना चाहिए

व्हाट्सएप आज के समय में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला मैसेजिंग अप्प बन चूका है. इस मस्सागिंग अप्प को फेसबुक ने इसे एक्वायर कर लिया है . फेसबुक सोशल नेटवर्क कंपनी ने व्हाट्सएप को फरवरी 2014 में $19 बिलियन में लिया था। और अगर आपने ध्यान दिया तो हर कुछ समय में व्हाट्सएप में एक समय के अंतराल में कुछ नया अपडेट आता रहता है.और अप्रैल 2014 में व्हाट्सएप के नंबर ऑफ़ मैसेज ट्रांसफर में बहुत बलाव हुआ है.


व्हाट्सएप के बारे में 17 तथ्य (17 Facts About WhatsApp)
  • इंडिया व्हाट्सएप मैसेजिंग एप्प का सबसे बड़ा मार्केट है यानि की सबसे ज्यादा लोग इंडिया में व्हाट्सएप को यूज़ करते है(लगभग 200M).
  • व्हाट्सएप 10 भारतीय भाषा को सपोर्ट करता है.
  • व्हाट्सएप कंपनी की कीमत नासा के एनुअल बजट से ज्यादा है.
  • जब व्हाट्सएप पर किसी यूजर को ब्लॉक करते है तो दोनों साइड से ब्लॉक नहीं होता है.
  • जब आप व्हाट्सएप पर कोई मेसेज टाइप करते है और सेंड बटन को टच करते है तो क्लॉक(घरी) का सिंबल बन जाता है इसका मतलब होता है की अभी तक आपका मैसेज व्हात्सप्प सर्वर पर नहीं गया है.
  • सोशल मीडिया पर जो सेल्फी शेयर हो रही है आज के समय में उसमें 27% व्हात्सप्प का यूज़ कर के होता है.
  • जिस तरह से किसी वेबसाइट का प्रोटोकॉल http:// से होता है, लोकल पक सिस्टम के फाइल का file:// से होता है जब उससे ब्राउज़र में एक्सेस करते है. व्हाट्सएप का खुद का अपना प्रोटोकॉल (whatsapp://) है जिससे वेब के लिए यूज़ किया जाता है.“whatsapp://send?text=Hi”
  • व्हाट्सएप को 2009 में बनाया गया था जिससे याहू कंपनी में काम करने वाले दो व्यक्ति ने मिल के बनाया था जिनका नाम Brian Action aur Jan koum है.
  • 75% व्हाट्सप्प यूजर रोजाना व्हाट्सप्प पर एक्टिव रहते है.
  • व्हाट्सएप का एक उद्देश्य है No Ads, No games, No gimmicks ताकि वो अपने यूजर को पूरी तरह से एक अच्छे मैसेजिंग अप्प को यूज़ करने का आनन्द दे सके.
  • व्हाट्सएप अपने मार्केटिंग पर एक रूपए भी खर्च नहीं करता है.
  • इंडिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप्प व्हात्सप्प है.
  • व्हाट्सप्प के फाउंडर फेसबुक और ट्विटर कंपनी के इंटरव्यू में रिजेक्ट हो गए थे.
  • व्हात्सप्प में मैसेजिंग करते समय आप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग कर सकते है (jaise ki bold,italic,strikethrough aur underscore).
  • व्हाट्सएप अपने यूजर का डेटा स्टोर कर के नहीं रखता है.
  • व्हाट्सएप अपने मैसेजिंग के लिए 256-bit end-to-end एन्क्रिप्शन तकनीक का यूज़ करता है जिससे कि मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर को ही पता चलता है इसलिए एन्ड-तो-एन्ड एन्क्रिप्शन कहा जाता है.
  • व्हाट्सएप कंपनी में टोटल 50 इंजीनियर है जो 900M यूजर को हैंडल करते है.

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Guys is post me me mai aapko online income ek naya tarika batane ja raha hu. Abhi tak maine blog se earning, affiliate marketing se earning kaise kiya jata hai is baare me article likha hai. Is article me hum janenge ki Instagram se online income kaise kar sakte hai yani instagram se  paise kaise kama sakte hai.
Dosto jaise ki maine pehle ke article me bhi bataya hai ki online income karna ke liye aapko us platform par regular kaam karna hota hai. Instagram se bhi online income ke liye aapko kaam karna padega ye baat to sabko pata hai ki paisa kamane ke liye kaam karna hota hai bina mehnat kiye kuch bhi nahi milta.
Aaj mai aapko kuch steps bata raha hu jinhe follow kar aap apne instagram account se online income kar sakte hai.
Steps:
Instagram se online income karne ke liye sabse pehla kaam karna hai ki aapko istagram par account bnana hai.

Account bnane ke baad aapko koshish karna hai 5k followers pane ka.

Jab aapke account par acha follower honge aur koi company isse dekhegi to vo aapko contact karti hai paid promotion ke liye yani sponsered post ke liye.
Company apne kisi product ya services se related post aapke instagram account par karne ke liye bolti hai aur aapko is  kaam ke liye paise deti hai.
Agar aap online selling karte hai to instagram account ke through bhi business la sakte hai.
Aap famebit ya fir aur bhi other sites par jakar bhi sponsorship le sakte hai aur online income kar sakte hai.
Aap chahe to other social media platform par paid promotion karane ke liye post daal sakte hai aur revenue la sakte hai.
Instagram se online income ki jankari kaise lagi comment kar bataye. Agar aapke paas bhi Instagram se online income ka koi tarika hai to aap comment kar apna sujhav de sakte hai.

Monday 4 February 2019

अपने Twitter Followers कैसे बढ़ाये

 दोस्तों आज के समय में social media की बात करे तो Facebook के बाद Twitter के यूजर सबसे जयदा है और use भी हो रहा है. जितने famous person है वो सभी Twitter का ही use करते है. Twitter पर अकाउंट create कर आप भी अपना followers बना सकते है. और किसी अपने favourite person( जैसे की politician,actor, cricketer etc) ko follow कर सकते है. अगर अभी तक आपने ट्विटर पर अकाउंट नहीं बनाया है तो मै suggest करूँगा की आप अपना account बनाए इससे आपकी popularity बढ़ती है. आज के समय में हर कोई चाहता है कि पूरी दुनिया में उसका नाम हो और वो अपने business apni identity ka worldwide फायदा उठा सके और ऐसे में जरुरत है की आप अपने लिए Twitter पर अकाउंट बनाये.



Twitter Par Account Kaise Banaye

आपने देखा होगा कि Twitter पर बहुत सारे famous person के account है जिनके Followers बहुत ज्यादा है.Followers ज्यादा होने से इनके ट्वीट करने पर इन्हें फायदा होता है. जब हम कोई नई अकाउंट बनाते है तो उनके Twitter Followers बहुत ही कम होते है. अपनी पॉपुलैरिटी या फिर ब्रांड की पॉपुलर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि Twitter फोल्लोवेर्स ज्यादा हो यानि की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्रांड को फॉलो करे?.
जितना ज्यादा आपके Followers होंगे उतनी जयदा आपको फायदा होता है.

अगर आप अपने भी ट्विटर पर हाल ही में अकाउंट बनाया है तो आपके भी मन में सवाल होगा कि आखिर अपने Twitter Followers कैसे बढ़ाय जाये. कैसे ट्विटर यूजर मुझे follow करेंगे.
तो आये दोस्तों मै आपको बतात हु की ट्विटर Followers कैसे बढ़ाया जा सकता है. कैसे आप भी famous person के जैसे कुछ समय में Followers पा सकते है.

Twitter Followers कैसे बढ़ाये?

अब आपको step by step मैं बताऊंगा की ट्विटर Followers कैसे बढ़ाया जाता है. अपना Followers बढ़ाने के लिए दिए गए स्टेप्स को आपको follow करना है.
सबसे पहले आप https://twiends.com website par jaye. Yaha click kare.
Steps to follow
Step 1.
Ab aap “Sign In With Twitter” button par click kare. 


Step 2.
  1. Apni email id likhe.
  2. Apna twitter account password likhe.
  3. Ab aap “Authorize app” par click kare.

Step 3
  1. Ab aap successfully login ho chuke hai.जैसा की निचे दिए गए इमेज में देख सकते है.
  2. Ab Home par click kare.

Step 4.
Ab aapko twitter users ko follow karna hai. और उसके कुछ ही देर बाद जब आप अपना Twitter Followers चेक करेंगे तो पाएंगे कि वो बढ़ गया हुआ है.

Example ke liye maine twiends वेबसाइट के उसे करने के पहले और बाद का स्क्रीनशॉट नीचे दिया दिया हुआ है इसमें आप देख सकते है Twiends की मदद से कैसे जल्द ही Followers को बढ़ाया गया है.

उम्मीद करता हु की ऊपर दी गयी जानकारी से आप ये समझ गए होंगे कि Twitter Followers कैसे बढ़या जाता है. अगर आपके पास इस जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो प्लीज कमेंट करे.